आसाम राज्य से लाया गया था अवैध गांजा,घेराबंदी पर पुलिस पर किये फायरिंग
कोतवाली : आजमगढ़ : गुरुवार की सुबह शहर कोतवाली पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों से आमना सामना हो गया,पुलिस देख घबराये तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी से वाहन रोक लिया गया। आपाधापी में 02 अपराधी फायर करते हुए भाग निकले लेकिन वाहन चालक समेत दो अन्य तस्कर पुलिस के हाथ लग गए। वाहन की गौर से तलाशी लेने पर पता चला की बेहद शातिराना तरीके से वाहन के पिछले हिस्से की फर्श के नीचे तहखाना बना उसमे भारी मात्रा में आसाम से लाया हुआ गांजा भरा था। मुठभेड़ के बाद इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिलने की खबर पर उच्चाधिकारियों ने मौके पर जा निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अजय कुमार साहनी के निर्देश पर आजक्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों/संदिग्ध वाहनों के चेकिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि एक सफेद रंग की पिकप में गांजा लदा हुआ है, जो सठियांव से बैठौली बाईपास होते हुए जायेगी, इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली आजमगढ़ मय फोर्स के बैठौली पुल के पास चेकिंग हेतु पहुँचा तथा चौकी प्रभारी बलरामपुर मय फोर्स को हाफिजपुर पर चेकिंग हेतु आदेशित किया गया । कुछ देर बाद सफेद रंग की पिकप आती हुई दिखाई दी,तत्पश्चात हमराही फोर्स की मदद से उक्त सफेद रंग की पिकप को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु उक्त पिकप सवार अपनी रफ्तार तेज करते हुए पुलिस पार्टी पर कट्टे से फायर करते हुए हाफिजपुर की तरफ भागे। उक्त पिकप का प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, द्वारा पीछा करते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम को तत्काल सूचना दी गई। कुछ दूर जाने के बाद पिकप को ओवरटेक करके रोका गया तो उसमें से दो व्यक्ति पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भाग गये। फिर पुलिस फाॅर्स ने पिकप चला रहे चालक समेत दो अन्य व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। जिनकी तलाशी की गयी तो एक के पास से .315 बोर का देशी तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ । उक्त पिकप गाड़ी की सघन तलाशी पुलिस द्वारा ली गई तो गाड़ी के बेसमेन्ट में लगभग दो कुन्तल गांजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी 1. 02 कुन्तल नाजायज गांजा 2. एक अदद देशी तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतुस व एक अदद खोखा कारतुस 315 बोर 3. एक पिकप नं यूपी 50ऍफ़ 3415 गिरफ्तार अभियुक्त 1. गंगा यादव पुत्र दुर्गा यादव, निवासी-तीलमापुर, थाना-रानी की सराय, जनपद-आजमगढ़ 2. चतन्नु दास पुत्र बाबूलाल, निवासी-कुपहा, थाना-बरपेटा, जनपद-बरपेटा (आसाम) 3़. धर्मेराई पुत्र धर्मबहादुर राई, निवासी-खखला बवारी, थाना-उदालगुड़ी, जनपद-कुदालगुड़ी (आसाम) फरार अभियुक्त 1. साधु यादव 2. विजय यादव पंजीकृत अभियोग 1. मु.अ.सं. 14/18 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट., थाना-कोतवाली। 2. मु.अ.सं. 15/18 धारा 147/148/149/307/332/353 भा.द.वि., थाना-कोतवाली। 3. मु.अ.सं. 16/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-कोतवाली। पुलिस टीम 1. श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आजमगढ़ मय हमराह 2. उ0नि0 श्री अब्दुल वहीद चैकी प्रभारी बलरामपुर, थाना कोतवाली, 3. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार यादव स्वाट प्रभारी मय हमराह
Blogger Comment
Facebook Comment