.

.

.

.
.

मिलेगी सौगात : कृषि अनुसंधान परिषद की हरी झंडी,जिले में खुलेगा एक और कृषि विज्ञान केंद्र

आजमगढ़ : जिले के किसानों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। तहसील सदर के गंभीरवन गांव में एक और अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र खोला जाएगा। बुधवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा गठित कमेटी अध्यक्ष एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग दो घंटे के स्थलीय निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है। आजमगढ़ प्रदेश के बड़े जिलों में आता है। इसमें रानी के सराय ब्लाक के कोटवा गांव में पहले से एक कृषि विज्ञान केंद्र है। इस केंद्र के माध्यम से किसानों को नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद द्वारा निकाली गई नई कृषि तकनीकी पहुंचाई जा रही है। चूंकि जिले की आबादी ज्यादा होने से कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा पर अधिक भार था। इसलिए लोकसभा क्षेत्र लालगंज की भाजपा सांसद नीलम सोनकर के प्रयास से जिले को नए कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात मिली। इसके बाद एक नया कृषि विज्ञान केंद्र खोलने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर सुशील सोलोमन कुलपति चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के नेतृत्व में टीम के सदस्य डा. अतर सिंह  प्रधान वैज्ञानिक आइसीएआर अटारी कानपुर, डा.एडी पाठक, निदेशक आइसीए आर भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ, डा. आरजी उपाध्याय निदेशक प्रसार उत्तराखंड एवं नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद के कुलपति प्रो. अख्तर हसीब द्वारा गठित टीम के अध्यक्ष डा. केके वर्मा प्रतिनिधि निदेशक प्रसार, सदस्य डा. अनिल कुमार वैज्ञानिक प्रसार निदेशालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा कृषि वैज्ञानिकों ने स्थलीय निरीक्षण किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment