मार्टिनगंज:आजमगढ़ :स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2014 की नियुक्ति की आशा कार्यकर्त्रियो का पांच दिवसीय 6 --7 मॉडल का प्रशिक्षण शुक्रवार 18 जनवरी को शुरू किया गया। प्रशिक्षण का आरम्भ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परवेज अख्तर ने किया । आशा कार्यकर्तियो को संबोधित करते हुए डॉक्टर अख्तर ने कहा कि आशा कार्यकर्ती समाज और स्वास्थ विभाग के बीच की मजबूत कड़ी हैं। आप लोग अपने कार्य से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का कार्य करें और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दी गई सभी जानकारी तथा सावधानियों के बारे में अवगत कराये। इस अवसर पर डॉ0 धनंजय पांडे ने आशा कार्यकर्तियो को उनके कार्य क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रशिक्षक कृष्ण मोहन यादव द्वारा उनको विस्तार से बताया की आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य कार्य किस प्रकार किया जाता है तथा बच्चों को के रखरखाव एवं गर्भवती महिलाओं के लिए किस प्रकार सावधानी बरती जाए । इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार अस्थाना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment