फूलपुर :आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी फूलपुर द्वारा साथी वकील के साथ की गयी अभद्रता का आरोप लगा मामले में नाराज वकीलों ने गुरुवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही एसडीएम के स्थानांतरण तक बहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली । वहीं जिलाधिकारी को संबोधित तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। फूलपुर एसडीएम द्वारा मंगलवार को अपने चैम्बर में वकील फूलचंद यादव से अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। नाराज वकीलों ने घटना के तीसरे दिन गुरुवार को तहसील में अध्यक्ष लालचंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक कर एसडीएम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव के साथ ही उनके स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद वकीलों ने तहसील परिसर में भ्रमण कर एसडीएम फूलपुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लालचंद यादव, पूर्व अध्यक्ष रामनयन यादव, मंत्री घनश्याम तिवारी, इश्तियाक अहमद, रमेश चंद शुक्ला, विजय सिंह, रामपलट यादव, अंगद यादव, देशराज यादव, फूलचंद यादव, महेंद्र यादव, उमेश, हृदय शंकर मिश्रा, नितिन सिंह, शमीम काजिम, बृजराज यादव, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment