आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार में नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बुलंदशहर में प्रबंध समिति व शिक्षा अधिकारियों की उत्पीड़न से शिक्षक की मौत के मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर बोर्ड परीक्षा का वहिष्कार करने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आयोग की ओर से चयनित शिक्षक बृजेन्द्र कुमार बुलंद शहर जनपद के पब्लिक इंटर कालेज जौलीगढ़ में तैनात था। भ्रष्टाचार के कारण प्रबंध समिति एवं शिक्षाधिकारियो की ओर से प्राड़ित किया जा रहा था। उसके वेतन का भुगतान नही किया जा रहा था। जिससे तंग आकर शिक्षक ने 14 जनवरी को आत्म हत्या कर ली। उक्त घटना को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्रवाइ की मांग की। कार्रवाइ न होने पर आगामी बोर्ड परीक्षा का वहिष्कार करने की चेतावनी दी। ज्ञपान देने वालों में दिवाकर तिवारी, वशिष्ठ सिंह, कल्पनाथ सिंह, प्रभाकर राय, कमलेश राय, नवेन्दु त्रिपाठी अरूण राय, डॉ. विरेन्द्र कुमार मौर्य, अमरनाथ यादव, सुनील यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment