निजामाबाद:आजमगढ़: स्वच्छ भारत मिशन, सर्वेक्षण रिपोर्ट 2018 में नगर को प्रथम स्थान दिलाने के लिए नगर पंचायत निजामाबाद के द्वारा गुरूवार को रात्रि कालीन सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर जगह-जगह गीला कचरा व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए कूड़ादान स्थापित किया गया। नगर पंचायत निजामाबाद की अध्यक्ष प्रेमा यादव एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजपति अविचल के नेतृत्व में नगर पंचायत में जन-जागरूकता रैली निकाली गयीे, रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन, सर्वेक्षण 2018 में नगर पंचायत को स्वच्छता में प्रथम स्थान दिलाने के लिए नागरिकों को जागरूक किया गया। नागरिकों से अपील की गयी है कि सुबह 7 बजे से पहले अपने-अपने घरों के कूड़ो को बाहर निकाल दें तथा गीला कचरा व सूखा कचरा अलग-अलग रखें जिससे कचरे का समुचित प्रबन्धन हो सके। नगर पंचायत के सभी वार्डो में जुलूस निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा सर्वेक्षण रिपोर्ट में नगर को पहला स्थान दिलाने में सहयोग की अपील की गयी। नगरवासियों से खुले में शौच न करने तथा जिनके पास अभी तक शौचालय नहीं है उनसे नगर पंचायत में आवेदन कर अनुदान लेकर शौचालय बनवाने की अपील की गयी। इस अवसर पर रामवृक्ष रावत, कामताप्रसाद, हरेन्द्र यादव, महादेव सहित सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment