मार्टिनगंज :आजमगढ़: निर्माणाधीन तहसील मुख्यालय एवं आवास का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सामग्री को संग्रहित कर जांच करने का निर्देश दिया। मार्टिनगंज में निर्माणाधीन तहसील मुख्यालय का निर्माण एवं आवास का निर्माण विगत 2 वर्ष से चल रहा है जिसमें आए दिन घटिया सामग्री की प्रयोग की शिकायत बार-बार आ रही थी, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी द्वारा दोपहर में निर्माणाधीन तहसील मुख्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने निर्माण कर रहे ठेकेदार एवं परियोजना अभियंता से पूछताछ की तथा प्रयोग हो रहे ईट एवं बालू, सीमेंट, सरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने निर्माणाधीन सामग्री को संग्रहित करने का निर्देश दिया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सुरहन में बन रहे स्टाफ आवास का भी निरीक्षण किया वहां भी उन्होंने निर्माण सामग्री को संग्रहित कर जांच करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि तहसील मुख्यालय एवं आवास का निर्माण हो रहा है इसकी बार-बार शिकायत आई थी इसकी जांच जिलाधिकारी के निर्देश किया जा रहा है। संग्रहित समाग्री की जांच में कमी पाई गई तो निर्माणाधीन इकाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर उप जिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी, तहसीलदार मनीष कुमार, अरुण कुमार यादव एवं परियोजना अभियंता जय प्रकाश नारायण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment