आजमगढ़ : राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर शुक्रवार को योगाचार्य देवविजय यादव के सानिध्य में पतंजलि योग मंच साधकों द्वारा योग जागरण यात्रा निकाली गई। यात्रा कॉल बाज बहादुर योग मंच कार्यालय से शुरू हुई ,यात्रा में रवि प्रकाश यादव द्वारा "करें योग रहें निरोग" और स्वामी विवेकानंद द्वारा दिया गया नारा "उठो जागो और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ो" का उद्घोष किया जा रहा था। जागरण यात्रा नगर पालिका, कुंवर सिंह उद्यान, रैदोपुर होते हुए चर्च चौराहा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास पहुंची। वहां पहुंचकर योगाचार्य देव विजय सहित अन्य लोगों ने प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस दौरान योगाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश के भविष्य युवा ही हैं युवाओं से ही देश बदलेगा प्रत्येक युवा के भीतर स्वामी विवेकानंद जैसी भावना आनी चाहिए। यह जीवन बहुत भाग्य से मिला है हर युवा को अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए और इसकी शक्ति हमारे भीतर तभी आएगी जब हम पूर्ण रुप से योगी बनेंगे। योगी बनने के लिए प्रत्येक युवा को संयम और सदाचार का पालन करते हुए अपने दिनचर्या में योग को सम्मिलित करना चाहिए। स्वामी विवेकानंद एक योगी थे और योगी ही देश को बदल सकता है। इस अवसर पर राजबहादुर ,सोनू ,रोहित ,सर्वेश, शिवम, संतोष पांडेय, बृजेश, साधना, दीपक जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment