.

.

.

.
.

लापरवाही के चलते सीओ और दरोगा को कप्तान ने किया स्थानांतरित

आजमगढ़। चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था बनाने में लापरवाही और फरियादियों से ठीक ढंग से न पेश आने की रिपोर्ट के चलते एसपी अजय कुमार साहनी ने बुधवार की रात सीओ लालगंज और एसओ जहानागंज का स्थानांतरण कर दिया। पुलिस कप्तान की इस कारवाही से महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है की सीओ और दरोगा के लिए क्षेत्र के लोगों ने कई बार अधिकारियों से मिलकर शिकायत भी की थी। एसपी की तरफ से जिन सीओ और एसओ का स्थानांतरण किया गया है इसमें सीओ लालगंज रविशंकर प्रसाद और एसओ तहबरपुर विकासचंद्र पांडेय का नाम शामिल है। सीओ लालगंज के स्थान पर सीओ फूलपुर संतोष सिंह को लालगंज का नया सीओ बनाया है। वहीं कार्य में सुधार की चेतावनी देकर रविशंकर प्रसाद को फूलपुर सर्किल का चार्ज दिया गया है। एसओ तहबरपुर विकासचंद्र पांडेय को हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया। इनके स्थान पर बलिया जिले से ट्रांसफर होकर आए निरीक्षक मनोज सिंह को तहबरपुर थाने का नया प्रभारी बनाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालगंज और तहबरपुर के कई संभ्रांत लोगों ने थानाध्यक्ष और सीओ के विरुद्ध अधिकारियों से शिकायत की थी। लालगंज बाजार में ही सीओ का दफ्तर होने के बावजूद बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों की छात्राएं आए दिन हो रही छेडख़ानी से परेशान थी। अभिभावक कई बार सीओ, चौकी प्रभारी और कोतवाल से शिकायत किया लेकिन मनचलों के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी। एसपी सिटी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि रुटीन के तहत सीओ लालगंज को हटाकर फूलपुर और सीओ फूलपुर को लालगंज का प्रभारी बनाया गया। जबकि एसओ तहबरपुर को हटाकर वहां नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment