.

अतरौलिया:सपा नेता की जघन्य ह्त्या घोर निंदनीय,इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं -इंजी0 अभिषेक यादव





आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर टीम अखिलेश यादव सोशल मीडिया संगठन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं मुख्य संचालक इंजीनियर अभिषेक यादव ने जनपद के विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के अकबेलपुर अजगरा में सपा के वरिष्ठ नेता राजबहादुर यादव की हत्या पर अपनी टीम के साथ उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के भाई उमाकांत यादव और ग्राम प्रधान के साथ ही क्षेत्र के लेखपाल से घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया की पुरानी रंजिश और जमीन के मामला को लेकर गांव के ही एक दबंग परिवार ने सत्ता पक्ष की शह पर यह निर्मम हत्या कर दी है । कहा की राजबहादुर यादव जी की हत्या रूह कंपा देने वाली है इस हत्या से पिछड़ों और दलितों को सबक लेना चाहिए कि हम सब सुरक्षित नहीं हैं और इस सरकार के राज में हमें हर एक कदम पर बहुत सावधानी से आगे बढ़ना होगा।  हम समस्त लोगों को एकजुट और संगठित होना पड़ेगा क्योंकि इस सरकार में अपराधी निडर घूम रहे हैं। उनके साथ टीम में सहयोगी आलोक यादव, अच्छे लाल यादव, पहलवान, राहुल यादव, मुकेश कुमार, मुकेश यादव, साजिद अहमद, पंकज माली, रोशन गौतम, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।  मौके पर पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर भी उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment