आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहे अभियान से अपराध की घटनाओं में कमी आयी है। इसी अभियान के क्रम में नववर्ष के मौके पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने जहां वाहन चोरों के सरगना समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया वहीं 56 वाहन भी बरामद किये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे इस अभियान की गांधी गिरी टीम ने सराहना किया। बुधवार को गांधी गिरी टीम के संयोजक विवेक पांडेय के नेतृत्व में टीम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी अजय कुमार साहनी को अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। गांधी गिरी टीम के ऋषभ पांडेय ने कहा कि अच्छे कार्य के लिए व्यक्ति या किसी पद पर बैठे अधिकारी का विशेष सम्मान होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के प्रति सभी आभारी है। इस अभियान से जहां अपराधियों में भय व्याप्त है वहीं जनता में खुशी भी है इसीलिए एसपी का हमारी टीम ने सम्मान किया है। इस अवसर पर अर्पित तिवारी, सत्यम चौबे, अरूण यादव, ऋषभ, विकास राय, सिद्धिनाथ राय, आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment