आजमगढ़। चकबन्दी विभाग कार्यालय में मंगलवार को आयोजित विदाई समारोह में सेवा निवृत्त चकबन्दी अधिकारी रामवशिष्ठ सिंह तथा चकबन्दी कर्ता राम प्यारे को सेवानिवृत्ति के पश्चात विभाग से भाव भीनी विदायी दी गयी। एसओसी प्रकाश राय के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीडीसी आर सी यादव ने अंगवस्त्रम तथा गीता भेंटकर सेवा निवृत्त चकबन्दी अधिकारियों को विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परम्परानुरूप कार्यक्रम में वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्राचार लिपिक सोनी देवी, यशोदा देवी, सत्येन्द्र चौबे व विजय यादव को भी संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया गया। इस मौके पर अजय सिंह , संजय कुमार विश्वास, माया शंकर सिंह, अरूण कुमार सिंह, तेज प्रताप सिंह, शैल राजीव कमल, संजय कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश यादव, अशोक कुमार, बसन्त सिंह, राधेश्याम वर्मा, मंशा राम, मैंनेजर सिंह, सदानन्द सिंह, संजय कुमार दूबे, रविकुमार , अभिषेक कुमार, सत्येन्द्र मिश्र, गीता चौहान, रमेश यादव, जय प्रकाश सिंह, मु. वसीम खाँ, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, प्रदीप दूबे, पूनम यादव, यशोदा मौर्य, मालती देवी, पार्थ सारथी, रामउजागिर, नवीन सिंह हेमन्त चौधरी, विजय आदि अनेक चकबन्दी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment