.

क्राइम रिपोर्ट:: झुलसी किशोरी की मौत:महिला से 20 हजार छीने .....





देवगांव : झुलसी किशोरी की उपचार के दौरान मौत 

आजमगढ़ : देवगांव कोवातली क्षेत्र के लालगंज कस्बा स्थित गोला बाजार में सोमवार को दिन में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। जिला अस्पताल में उपचाराधीन किशोरी की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। क्षेत्र के गोला बाजार निवासी लालबहादुर की 14 वर्षीय पुत्री सीता सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन उसे लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचाराधीन किशोरी का मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सिधारी : मारपीट के मामले में सात नामजद

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव के पास मैदान में सोमवार की शाम क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। क्षेत्र के बयासी गांव में छतवारा व बयासी गांव के बीच मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट कर रहे लोग फरार हो गए। बयासी गांव निवासी पीड़ित नसरुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने छतवारा गांव निवासी अच्छेलाल यादव, मनोज यादव, संतराज यादव, रामसरीख, विपिन यादव, प्रवीण यादव व संदीप यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

दीदारगंज : चोरो ने मंदिर पर बोला धावा

मार्टीनगंज (आजमगढ़) : दीदारगंज थाना के करूई गांव स्थित सड़क के किनारे स्थापित दुर्गा जी के मंदिर में सोमवार की रात चोर ठंड का लाभ उठाते हुए मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इस दौरान दानपेटिका सहित अन्य सामान समेट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्र के करूई गांव स्थित सड़क किनारे दुर्गा मंदिर की स्थापना कई वर्षों पूर्व कराई गई थी। सोमवार की देर शाम मंदिर के पुजारी लालबहादुर पूजापाठ करके घर चले गए। रात में किसी समय मौका पाकर चोर मंदिर के गेट में बंद ताला तोड़कर अंदर घुस गए और मां दुर्गा की प्रतिमा पर जेवरात, दान पेटिका व साउंड सिस्टम समेट कर फरार हो गए। मंगलवार की भोर जब लाल बहादुर पूजा पाठ के लिए मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देख हतप्रभ रह गए। अंदर जाने पर देखा कि दानपेटिका, प्रतिमा से जेवरात व साउंड सिस्टम गायब है तो वह शोर मचाते हुए गांव की तरफ गए और गांव वालों को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुजारी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

अहरौला : महिला से बाइक सवार दो बदमाश 20 हजार छीन कर फरार 

अहरौला (आजमगढ़) : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी विद्यालय के पास मंगलवार को दिन में बैंक से पैसे निकाल घर जा रही महिला से बाइक सवार दो बदमाश 20 हजार छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े इस घटना से लोग सहमे नजर आ रहे हैं। क्षेत्र के गौरी गांव निवासी मेहरून्निशा पत्नी सलीम मंगलवार को दिन में खजुरी बाजार स्थित बैंक से धन निकासी के लिए आई थी। 20 हजार रुपये निकालकर जैसे ही बैंक के सामने पहुंची कि बाइक सवार बदमाश उनसे हाल-चाल पूछते हुए मारपीट करने लगे। जब तक महिला कुछ समझ पाती बाइक सवार दोनों बदमाश महिला का रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन तब तक वह दोनों आंख से ओझल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस के डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। पूछताछ के लिए महिला को थाने लाया गया। महिला ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

अवैध शराब के साथ तीन पकडे गए 

आजमगढ़ : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए चेकिंग अभियान में तीन लोगों को दस लीटर व 30 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के भ्रमण के दौरान इस्लामपुरा मोहल्ले से एक युवक को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी मुहम्मद मुजम्मिल इस्लामपुरा निवासी बताया गया है। जीयनपुर कोतवाली पुलिस सोमवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण पर निकली थी। इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के जमितुल बनात मोड़ पर एक युवक अवैध शराब के साथ मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर जा धमकी। इस दौरान युवक के पास से 30 शीशी अवैध शराब बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के ककरहटा कोल निवासी राजेश बताया गया है। इसी क्रम में रौनापार थाने की पुलिस सोमवार को दिन में क्षेत्र भ्रमण के दौरान महुला बाजार के पास एक युवक को गैलेन में पांच लीटर कच्ची शराब बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र के ममुजारा सोहराभार निवासी निवासी रमाकांत सिंह बताया गया है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment