.

जागो युवा सेवा संस्थान का हर बुधवार गंदगी पर वार कार्यक्रम जारी रहा

आजमगढ़: जागो युवा सेवा संस्थान का हर बुधवार गंदगी पर वार कार्यक्रम जारी रहा। 22वे बुधवार को सिधारी हाईडिल स्थित राहुल सांस्कृत्यायन की प्रतिमा व फुहारे की साफ सफाई विनीत सिंह रिशु के नेतृत्व में किया गया। प्रतिमा की सफाई के बाद विनीत सिंह रिशु ने कहा कि यहां 8 माह पूर्व हमने सफाई करवा आम जन के सहयोग से प्रतिमा की रंगाई कराकर सुंदरीकरण किया था लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन नही जागा और आठ माह के बीच में एक बार प्रतिमा की सफाई नहीं की गयी इसी लिए हमने पुनः प्रतिमा व पार्क की सफाई किया गया है। अटल सिंह ने कहा कि नगरपालिका अगर महापुरूषों की सफाई हेतु अपनी जिम्मेदारी को नहीं उठायेगी तो हम भविष्य में सड़क पर उतरेंगे और प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। कार्यक्रम में युवा मंच के श्री कृष्ण का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, ऋषभ पांडे, अभिषेक पांडे, सौरभ परमार, सौर्य सिंह, बालमुकुंद सिंह, गौरव लाल श्रीवास्तव, ज्ञानेश तिवारी, श्री कृष्ण, कुणाल वर्मा, आलोक सिंह, सुधाकर, सादाब अहमद, पवन, पवन यादव सहित आदि युवा मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment