.

.

.

.
.

स्वच्छाताग्राहियों ने मानदेय बकाया को लेकर किया प्रदर्शन,आश्वासन पर माने

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि अन्य देशों की भाँति हमारा भी देश स्वच्छ व सुन्दर बनें। इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य कर रही है। ग्रामीण स्वच्छ भरत मिशन योजना के तहत जनपद के 22 ब्लाकों में लगे सैकड़ों स्वच्छताग्राहियों का पिछले छ: माह से मानदेय ही नहीं दिया गया। इससे क्षुब्ध स्वच्छताग्राही लोगों ने सोमवार को डीएम कार्यालय के सामने मानदेय की मांग को लेकर नारेबाजी किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व तहसीलदार सदर ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। तहसीलदार ने स्वच्छताग्राहियों को उनका बकाया मानदेय जल्द से जल्द दिलाने को कहा। इस दौरान स्वच्छताग्राहियों ने तहसीलदार सदर के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा । इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार हर्ष,रामप्रसाद यादव, सूरज मिश्रा,घनश्याम यादव,चन्द्रशेखर,संदीप यादव,मनोज यादव,देवेन्द्र यादव,कमलेश यादव,मेनिका, माला विश्वकर्मा,संध्या विश्वकर्मा,पूजा,सीमा,रमाकान्त यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment