.

बरदह : अलाव तापते समय अधेड़ की मौत,पोस्टमॉर्टेम के लिए इंतजार

आजमगढ़ : बरदह थाने के लसड़ा कला गांव में मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे अधेड़ किसान की अलाव तापते समय प्राण पखेरू उड़ गए। परिजनों ने ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताते हुए तहसील प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अरूण यादव ने निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम भेजने की बात पर परिजनों ने कहा कि मृत किसान के दोनों बेटे बाहर रहते हैं। उनके आने पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बरदह थाने के लसड़ा कला गांव निवासी 55 वर्षीय सीतम पुत्र गनपत घर पर ही रह कर खेती-बारी करते थे। रोज की भांति मंगलवार की भोर में भी वह लगभग साढ़े चार बजे बिस्तर उठ कर पशुओं को चारा- पानी डाले। दरवाजे के बाहर लगभग साढ़े सात बजे अलावा जला कर ताप रहे थे। जबकि 14 वर्षीया बेटी और पत्नी घर के अंदर काम कर रही थी। इस बीच अचानक सीतम को जड़ाव आया और कराहने की आवाज सुन बेटी और पत्नी घर से अंदर निकल कर अलाव के पास पहुंची, जब तक आस-पास के लोगों को जानकारी देती, तब तक अलाव के पास ही गिरे सीतम ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर लगभग 11 बजे नायब तहसीलदार अरूण यादव क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और कहा कि ठंड से मौत होने की आशंका पर शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है। मृत किसान के पास दो पुत्र दिलील और संतोष हैं। दोनों लुधियाना में रहते हैं। फोन पर दोनों पुत्रों ने परिजनों से कहा उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पिता की मौत की खबर सुनते ही दोनों बेटे लुधियाना से घर के लिए चल दिए हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment