आज़मगढ़ 09 जनवरी -- मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक ने कहा है कि जिन विभागों की परियोजनायें अपूर्ण हैं तथा निर्माण कार्य भी रूका पड़ा है उसे व्यक्तिगत प्रयास कर यथाशीघ्र प्रारम्भ करायें। उन्होंने आगाह किया कि यदि धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद किसी परियोजना का कार्य तत्काल शुरू नहीं होता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त श्री नायक ने मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, एण्टी भू माफिया टास्क फोर्स, कर एवं करेत्तर तथा अन्य राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान अपर निदेशक पशुपालन तथा क्षेत्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन गावों में रोजगार सेवकों की तैनाती है और वहां रोजगार सृजन नहीं हुआ है तो रोजगार सेवक को दिये गये मानदेय के बराबर 50-50 प्रतिशत की धनराशि की वसूली डीसी मनरेगा एवं मुख्य विकास अधिकारी वसूल करते हुए उसे शासकीय खाते में जमा कराया जाये। मण्डलायुक्त ने जनपद आज़मगढ़ के कन्धरापुर में सरकारी विद्यालय का निर्माण आधा-अधूरा पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक को तत्काल पूरा विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्हांेने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि अपने स्तर से मण्डल के अन्तर्गत सभी आधी-अधूरी एवं बन्द पड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण कराये तथा उसकी अद्यतन स्थिति से एक सप्ताह के अन्दर बवगत करायें। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि मनरेगा से सम्बन्धित अधिकारी लेबर मार्केट जाकर देखें कि उनमें जो मज़दूर मनरेगा के अन्तर्गत पंजीकृत हैं उसका पूर्ण विवरण उपलब्ध करायें। ज़िलाधिकारी बलिया द्वारा अवगत कराया गया कि ज़िला चिकित्सालय बलिया से कई कर्मचारियों का स्थानान्तरण हो चुका है तथा वे कार्यमूक्त भी हो गये हैं परन्तु जिन कर्मचारियों का बलिया के लिये स्थानान्तरण हुआ है उन लागों द्वारा अभी तक योगदान आख्या प्रस्तुत नहीं की गयी है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि इन कर्मचारियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये तथा नो वर्क नो पे के आधार पर उनका वेतन भी रोका जाये। मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जनपद मऊ को डी श्र्रेणी में पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को इस ओर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि इस माह के अन्त तक इसमें अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। श्री नायक ने कार्यदायी समस्त विभागों से कहा कि यह सुनिश्चत करलें कि कार्यदायी संस्थाओं में पंजीकृत ठेकेदार के साथ कहीं ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार उनके साथ काम तो नही कर रहें हैं, यदि किसी के साथ ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार काम कर रहे हैं तो उसे भी ब्लैक लिस्टेड किया जाये। वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जनपद आज़मगढ़ एवं मऊ की स्थिति असंतोषजनक पाये जाने पर उन्होंने वन संरक्षक को निर्देशित किया कि गावों में जो भी भूमि वनीकरण हेतु आरक्षित हैं उनका पूर्ण विवरण प्राप्त कर वहां वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि फूलों की खेती परम्परागत ख्ेाती से अधिक लाभदायक है तो किसानों का इस ओर आकृष्ट न होना स्पष्ट करता है कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी किसानों के बीच नहीं जा रहे हैं ओर न ही योजनाओं से उन्हो अवगत करा रहे हैं। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान मित्र के माध्यम से किसानों को फूलों की खेती के प्रति प्रोत्साहित करें। स्वास्थ्य विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि उप्र राजकीय निर्माण निगम इकाई वाराणसी तथा लैकफेड द्वारा कई परियोजनाओं का निर्माण कार्य बीच ही छोड़ दिया गया है तथा 5-6 माह से लगातार कार्य पुनः प्रारम्भ कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है, परन्तु अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इसपर मण्डलायुक्त श्री नायक ने निर्देश दिया कि इन दोनों कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध आरसी जारी करायें तथा यदि जरूरी हो तो इनका खाता भी कुर्क कराने की कार्यवाही की जाय। मण्डल के तीनों जनपद सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि मण्डल में 154 चिकित्सकों की नई नियुक्ति हुई है। इसपर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृृढ़ रखने हेतु तत्काल उन्हंे स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनाती की जाय। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थीपरक योजनाओं की जो धनराशि बैंकों में पड़ी है उसका पूर्ण विवीरण तत्काल प्राप्त कर प्रस्तुत करें। उन्होंने शौचालय निर्माण एवं ओडीएफ में मण्डल की स्थिति अत्यन्त खराब पाये जाने पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत राज विभाग को इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि किसी ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण में कोई अनियमितता की जाती है तो उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जाय, साथ ही ऐसे ग्राम प्रधानों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्यावाही होनी चाहिए। मण्डलायुक्त श्री नायक ने निर्देश दिया कि जिन विभागों द्वारा अवैध कारोबार से सम्बद्ध वाहन थानों में रखे गये हैं उसमें समुचित कार्यवाही करते हुए थानों से वाहन को हटाना सुनिश्चित करेें। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन में लदे सामान भी देख लें, यदि उसमें कोई गै़र कानूनी सामान-जैसे अवैध शराब, तस्करी के पशु, असलहा आदि वाहन करते हुए पाया जाता है तो पुलिस तथा सम्बन्धित विभाग को तुरन्त अवगत करायें। श्री नायक ने कहा कि बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी यह सिद्ध करती है कि अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है यह स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक है। उन्होंने उप आबकारी आयुक्त को सख्त निर्देश दिया कि छापेमारी गोपनीय ढंग से अचानक किया जाये तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि छापेमारी टीम में शामिल सभी के मोबाईल पहले ही जमा करा लिये जायें। मण्डलायुक्त श्री नायक ने यह भी निर्देश दिया कि एण्टी भू माफिया टास्क फोर्स द्वारा जो ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराई जाती है वहां दोबारा किसी का कब्ज़ा नहीं होना चाहियें, उन्होंने यह भी कहा कि यदि ज़मीन पर्याप्त है और आबादी के क़रीब है तो उसे खेल का मैदान घोषित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़कोंु के किनारे साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाये ताकि रात में वाहन चालकों को कोई परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने आगाह किया कि यदि कहीं कोई दुर्घटना होती है तो सीधे एनएचएआई के सीएमडी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाये। उन्होंने पांच साल से अघिक अवधि के लम्बित वादों को शीघ्रताशीघ्र निस्तारित करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण, ज़िलाधिकारी मऊ प्रकाश बिन्दु, डीएम बलिया सुरेन्द्र विक्रम,पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ अजय कुमार साहनी, मऊ ललित कुमार सिंह, एसपी बलिया अनिल कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त हरिशचन्द्र वर्मा, आज़मगढ़,मऊ एवं बलिया के सीडीओ क्रमशः अभिषेेक सिंह, आशुतोष कुमार द्विवेदी, एवं संतोष कुमार, मुख्य अभियन्ता उप्र पावर कार्पोरेशन पंकज कुमार, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी अनुराग चतुर्वेदी,अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एनएल यादव उप निदेशक समाज कल्याण जितेन्द्र सिंह, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजाराम यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment