आजमगढ़ ::पूरे देश समेत जनपद आजमगढ़ में भी पूर्व संध्या पर गणतंत्र दिवस की धूम जहाँ चारो तरफ नजर आ रही है वही शहर के एक व्यापारी ने तो अपनी दुकान में ही देश प्रेम प्रकट करने को गज़ब का प्रयास कर डाला। हम बात कर रहे शहर के मुख्य चौक पर स्थित प्रतिष्ठान अनीस बटन स्टोर के मालिक इनामुल्लाह जी की। इनकी दूकान पर धागे,बटन ,ज़िप,लेस,साड़ी फॉल ऐसी चींज़े होलसेल में बेचीं जाती हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इनामुल्लाह ने अपनी दुकान में मौजूद बिक्री के सामानो को को कुछ इस तरह व्यवस्थित कर दिया की सब जगह अपने तिरंगे का ही फील आ रहा है। यानी की उनके द्वारा दुकान तिरंगा थीम में सजा दी गयी है और इसके लिए उन्होंने अपनी दुकान में मौजूद सामानो का ही इस्तेमाल किया । जिसको देखने के लिए अब लोग भी पंहुचने लगे हैं और हर कोई उनके जज्बे से गदगद हो जा रहा है। पूछने पर इनामुल्लाह ने बताया की इस तरह प्रतिष्ठान को सजाने का उद्देश्य यही है की अपने देश के इस पर्व को हर स्तर पर हर भारतीय को उल्लास से मनाना चाहिए ।
Blogger Comment
Facebook Comment