.

.

.

.
.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: लोकतन्त्र से अच्छी व्यवस्था कोई नही है -जिलाधिकारी

आजमगढ़ 25 जनवरी 2018 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कुंवर सिंह उद्यान पार्क में किया गया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने मतदाताओं द्वारा लिया जाने वाला शपथ दिलाया तथा आयोग के निर्देशानुसार पीसीआई नेशनल क्विज के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तृषा यादव तथा गरिमा गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोक तन्त्र में हम रहते है और लोक तन्त्र से अच्छी व्यवस्था कोई नही है। तथा मतदाता में जागरूकता पैदा करने से मतदान का प्रतिशत बढ़ता है जिससे देश में  जो सरकार बनती है वह पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है। जिससे देश का विकास के साथ-साथ जनता का जीवन स्तर में  सुधार होता है। उन्होने बताया कि इस समय मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में  बीएलओ के माध्यम से जोड़ सकता है। उन्होने कहा कि 18 वर्ष से उपर के आयु वर्ग के यूवा मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वा कर अपने मताधिकार का चुनाव में करे। उन्होने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य निरन्तर चलता रहता है। और लोगों में  इसके प्रति जागरूकता अभियान के तहत जागरूक भी किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है। और जब वोटिंग का प्रतिशत बढ़ता है तो पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि मतदान संवैधानिक एवं लोकतान्त्रिक अधिकार है। उन्होने बताया कि 25 जनवरी को 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और लोगों में मतदान के प्रति लोगों में जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2011 से प्रारम्भ हुई और इस बार 8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोक तान्त्रिक व्यवस्था में वोट का विशेष महत्व है। चुनाव एक यज्ञ है तथा वोट आहूति है। इस भावना के साथ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग चुनाव के समय अवश्य करें। उनके एक-एक वोट काफी महत्वपूर्ण होते है इसलिए मतदाता बढ़-चढ़ कर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इस असवर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी अलोक कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 बीके अग्रवाल, तहसीलदार सहित समाज सेवी प्रवीण सिंह, सिद्धार्थ सिंह, हवलदार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment