.

.

.

.
.

शाहगढ़: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद को चालू करने को किया गया धरना,मिला आश्वासन


शाहगढ़ : आजमगढ़ :अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद शाहगढ़ के संचालित न होने के विरोध में बुधवार को प्रातः 10 बजे से धरना प्रदर्शन अस्पताल के सामने शशि प्रकाश उर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में किया गया।भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी भी दे दी गयी। धरना में जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग ने भाग लिया सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल को पन्द्रह दिन के भीतर चालू करने का आश्वासन दिया तथा जूस पिला कर धरने को समाप्त कराया गया । अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ वर्षो पूर्व बनकर तैयार हुआ जो मात्र शो पीस बना हुआ है इसको विभाग ने चालू नही कराया जिसके चलते क्षेत्र के शाहगढ़, विहरोजपुर, पैकौली, खेमऊपुर, ठकुराईपुर,जमुड़ी,सरदारपुर राजपूत आदि गांव की जनता को दवा इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है , इसी असुविधा को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। बुधवार को अस्पताल को चालू की मांग को लेकर शशि प्रकाश उर्फ मुन्ना सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों को लेकर अस्पताल के सामने धरना पर बैठ गए। इससे विभागीय अधिकारियों की चेतना जगी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश कुमार अपने टीम के साथ पहुचे और धरने पर बैठे लोगों को पन्द्रह दिन के भीतर अस्पताल को चालू करने का आश्वासन दिया तथा जूस पिलाकर धरने को समाप्त कराया। धरने में मुख्य रूप से अजय अग्रहरि,विंध्याचल सिंह, किशुनपुर राजभर,मुन्नी लाल राजभर,पवन सिंह, बिंदु मौर्या, अमरजीत,सूरज सोनकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। ,

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment