अतरौलिया: आजमगढ़ : स्थानीय क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी रहे राजबहादुर यादव की हत्या हो जाने से दुखी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक संदेश के साथ स्वर्गीय राजबहादुर यादव की पत्नी निर्मला देवी को 5 लाख का चेक भेजा। बता दे कि 9 जनवरी की सुबह 7:00 बजे सपा नेता राजबहादुर यादव का उनके गांव के सिवान में ही जमीन विवाद के चलते गांव के ही 4 लोगों द्वारा गला काट कर हत्या कर दी गई थी। राजबहादुर यादव अपने परिवार के एकलौता व्यक्ति थे जिसके भरोसे पूरे परिवार की जीविका चल रही थी इस हत्या की खबर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने मृतक परिवार को सहारा देने हेतु अपनी तरफ से 5 लाख रुपये का चेक देकर पार्टी के महासचिव बलराम यादव को उनके घर भेजकर सहानुभूति जताई। अखिलेश यादव का शोक संवेदना पत्र एवं चेक परिवार को देते समय स्वर्गीय राजबहादुर यादव की पत्नी और बच्चियां फूट-फूट कर रोने लगे, जिससे बलराम यादव एवं विधायक डॉ संग्राम यादव दोनों लोगों की आंखे भी भर आई। इस दौरान वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया। इस मौके पर बलराम यादव ने कहा इस संकट की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी राजबहादुर यादव के परिवार के साथ हैं तथा यह पार्टी के तरफ से एक छोटी सी सहायता है। इसके अलावा भी परिवार का जो कुछ भी जरूरत पड़ेगी पार्टी सदैव राजबहादुर के परिवार के साथ खड़ी रहेगी। इस मौके पर उन्होंने मृतक राजबहादुर के भाई उमाकांत से कहा कि स्वर्गीय राजबहादुर के बच्चों के पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नहीं आनी चाहिए कोई दिक्कत आती है तो आप लोग हमें बताइए हम सदैव परिवार के साथ हैं। इस मौके पर मुख्य रुप से क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, बलवंत यादव, महेंद्र यादव, ओंकार यादव, संजय मिश्र, बृजलाल यादव, प्रभुदीन यादव, संजय यादव, सहित आदि लोग थे।
Blogger Comment
Facebook Comment