अमिलो/आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में गुरुवार को राजस्व विभाग और सिधारी पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में आजमगढ़ मुहम्मदाबाद मार्ग व शाहगढ़ मुबारकपुर मार्ग पर सड़क के दोनों पटरियों पर अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति से लोग जूझ रहे थे। जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हए जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को राजस्व टीम व सिधारी थाना फोर्स सहित पूरे अमला धमक पड़ा। जैसे ही अमला शाहगढ़ बाजार पहुंचा तो हड़कम्प मच गया। टीम ने सरकारी जमीन जिसमें खाद का गडढा और खलिहान की जमीन पर रामवृक्ष राम,गुलाब,राम अवध,तुलसी,त्रिलोकी ,शिव आदि ने गुमटी ,करकट,मंडई आदि रख कर चाय,पान,किराना आदि की दुकानें खोल रखी थी जिसको हटाया गया अतिक्रमण हटवाने में नायब तहसीलदार मिट्ठू लाल,राजस्व निरीक्षक पौहारी सिंह,एराजस्व लेखपाल लालता यादव,कृष्ण कुमार यादव,उप निरीक्षक घनश्याम यादव और सिधारी थाना की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment