आजमगढ़ : धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने के मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में मुस्लिम धर्मगुरूओं का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को सुबह डीएम से उनके कार्यालय पर पहुंच कर मिला। उन्होंने उच्च न्यायालय व नए शासनादेश के बारे में डीएम से जानकारी की। निज़ामबाद विधायक आलम बदी, अतरौलिया के सपा विधाक डॉ. संग्राम यादव, गोपालपुर के विधायक व पूर्व मंत्री नफीस अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम धर्मगुरूओं का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचा। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात कर धर्मगुरुओं ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने के बारे में जानकारी चाही। हाल ही में आए उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जारी हुए नए शासनादेश के बारे में डीएम ने धर्मगुरूओं को अवगत कराया। डीएम ने कहा कि नए शासनादेश के तहत अब किसी भी स्थान पर लाउडस्पीकर बजाने के लिए अनुमति लेनी होगी। अनुमति के लिए इच्छुक व्यक्ति व संस्था के पदाधिकारी को प्रपत्र भर कर उसे संबंधित तहसील पर आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक ही निर्धारित है। इसके बाद प्रक्रिया पूरी करने पर ही आवेदनकर्ता को लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी जाएगी। डीएम से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में शहर इमाम इंतेखाब आलम कासमी, सरायमीर के इमाम मुफ्ती अशफाक अहमद, समाजसेवी राकेश सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment