.

जहानागंज : कोर्ट के आदेश पर मृत विवाहिता के ससुराल के चार पर ह्त्या का मामला दर्ज

आजमगढ़ : जहानागंज थाने के नेतपुर गांव में पांच माह पूर्व विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को हत्या का मुकदमा दर्ज किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मृत विवाहिता के ससुराल के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जहानागंज थाने के भुजही गांव निवासी रोहित पुत्र रमतू राम की बहन अंजू लता की शादी जहानागंज थाने के नेतपुर गांव में हुई थी। पिछले वर्ष चार अगस्त को विवाहिता अंजूलता ने घर के अंदर संदिग्धपरिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घर के अंदर छत के चुल्ले से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस संबंध में मायके वाले दहेज को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी,मगर पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया था। इस पर मृत विवाहिता के भाई ने न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पुलिस को हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा। दहेज को लेकर प्रताड़ित करने और हत्या के आरोप में पुलिस ने नेतपुर गांव निवासी राजपति पुत्र मेवा, लालती पत्नी राजपति और सिकंदर,गोरख पुत्रगण राजपति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जहानागंज थानाध्यक्ष अंगद तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के पालन में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment