मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश के बावजूद भी क्षेत्र में प्राइवेट विद्यालय कड़ाके की ठंड में धड़ल्ले से चल रहे हैं जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है साथ ही उनके मनमाने रवैए से बच्चे के साथ साथ अभिभावक भी परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के श्री राम जानकी बालिका इंटर कॉलेज अम्बरपुर सोमवार को खुला पाया गया और बच्चे कमरे में पढ़ भी रहे थे उसी में कोने में एक तरफ आग जलाई गई थी जिसके वजह से सिर्फ धुआं-धुआं ही कमरे में दिखाई दे रहा था। राम जानकी बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 7 व कक्षा 9 की छात्राओं ने बताया कि ठंड में सिर्फ शनिवार को ही विद्यालय बंद था और बाकी दिन प्रतिदिन के भाति विद्यालय खुलता है। जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार से संपर्क किया गया तो खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर जाकर विद्यालय को बंद करवाएं और उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि पुनः विद्यालय खुला पाया गया तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी उन्होंने सभी एनपीआरसी को निर्देश दिया कि वह अपने अपने न्याय पंचायत में देख लें यदि कोई विद्यालय खुला पाया गया तो विद्यालय के साथ साथ एनपीआरसी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी डीएम के रूप में सीडीओ आजमगढ़ ने बताया कि इस तरीके का मामला यदि संज्ञान में आया है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment