अमिलो/बिलरियागंज/नंदाव: आजमगढ़ : कड़ाके की पड़ रही ठंड में गरीब असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय कस्बे के अमिलो बाजार में सोमवार को एसडीएम सदर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में ठंड से कपकपाते गरीब व असहाय 150 लोगों को कम्बल वितरण किया गया। उन गरीबों के चेहरों पर मुस्कुराहट उस समय देखने को मिली जब सोमवार को जिल प्रशासन का अमिलो मुबारकपुर कस्बे में पहुंचा और कम्बल बांटे जाने की सूचना मिलते ही खुश होकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और जिला प्रशासन की सराहना करने लगे और कम्बल पाकर खुशी से झूम उठे। कम्बल वितरण करने में एसडीएम सदर प्रशांत कुमार सहित क्षेत्राधिकारी मुहम्मद अकमल खान,थानाध्यक्ष अनूप शुक्ल,मिट्ठूलाल और सम्बन्धित राजस्व लेखपाल उपस्थित रहे। इसी क्रम में बिलरियागंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश यादव के नेतृत्व में 251 गरीबो को कंम्बल वितरण किया गया जिसकी अध्यक्षता एसओ बिलरियागंज विजय प्रकाश यादव ने खुद किया। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ठंड में प्रत्येक गावो से गरीब वृद्ध महिलाओं व पुरुष को ग्राम प्रधान के जरिए अवगत करा कर पात्रों को कंम्बल वितरण किया गया। कहा कि गरीबो कि सेवा करना व ध्यान रखना चाहिए यह बहुत ही पुनीत कार्य है। जिसका संचालन संचालन चेयरमैन विरेंद्र विश्वकर्मा ने किया। चेयरमैन ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बहुत सराहनीय कार्य है। मौके पर मोहम्मद हम्माद,साधु,अरविंद यादव,अरविन्द गुप्ता,जितेंद्र यादव,भी म प्रसाद,राम किशोर आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में बिंद्रा बाजार क्षेत्र के गरीबों के विषय में सोचते हुए समाजसेवियो ने मोहम्मदपुर ब्लॉक के लगभग दर्जनभर गांव में गरीब असहाय लोगों को कंबल कपड़े साल स्वेटर टोपी मफलर कपड़े वितरित किया गया। वही इस प्रकार की ठंड को देखते हुए समाजसेवियों द्वारा उठाए गए कदम की लोगों ने काफी सराहना किया। मुख्य रूप से अभिषेक कुमार उपाध्याय,विशाल श्रीवास्तव,धीरज श्रीवास्तव,शुभम उपाध्याय, समेत दर्जनों लोगों ने आपसी सहयोग करके गरीबों के हित में काम कर रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment