.

नागरिकों ने पालिका अध्यक्षा शीला को किया सम्मानित

आजमगढ़। नगर के गुलामी का पूरा में नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सर्वप्रथम बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात मुहल्ले के ही रामलाल की अध्यक्षता में समारोह की शुरूआत की गयी और सम्मान के क्रम में सर्वप्रथम श्रीमती गंगाजली देवी एवं श्रीमती मायादेवी के द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर एवं रामलाल, डा.ï परिजात बर्नवाल, लालचन्द्र द्वारा शीला श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देते हुये शैलेन्द्र गौतम, संतोष गौतम, किशनचन्द्र, मिन्टू, धीरज कुमार,रविन्द्र एवं मुहल्ले के कई सम्मानित लोगों द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये विजय कुमार यादव द्वारा शीला के पूर्व कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुये कहाकि नगर में जो भी विकास कार्य हुये वह पूर्व अध्यक्ष स्व. गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव एवं श्रीमती शीला श्रीवास्तव के अल्प समय के कार्यकाल में ही हुये। डा. परिजात बर्नवाल ने स्वागत करते हुये कहाकि बीते ५ वर्ष में नगरवासी खुद को ठगा सा महसूस करते थे। क्योंकि उन पांच वर्ष में नगर की जो दूरदशा थी और हम लोगों को अपनी बात कहने के लिये कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि नहीं था। सभासद पद की पूर्व प्रत्याशी मायादेवी ने कहाकि हम महिलाएं खुद को गौरवशाली महसूस करती है कि आज हमारे पास हमारी बड़ी बहन ही हमारा प्रतिनिधित्व कर रही है और शपथ ग्रहण के पश्चात ही नगर की व्यवस्था में काफी सुधार दिख रहा है और आने वाले समय में नि:संदेह आजमगढ़ पूर्व की तरह प्रदेश में नं. १ पर हो जायेगा। समारोह को सम्बोधित करते हुये गुलामी का पूरा के कई सम्भ्रांत नागरिकों के चेयरमैंन साहेब के कार्यो को सराहा कार्यक्रम में नगरवासियों को धन्यवाद देते हुये प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहाकि आज अपने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने के लिये हम एवं हमारा परिवार कभी पीछे नहीं रहेंगा। पालिकाध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने कहाकि आज इस पद पर बैठने के बाद सिर्फ स्व. गिरीश चन्द्र श्रीवज्ञसतव के अधूरे कार्र्योको पूरा करने का उद्देश्य है और अब हर नगरवासी का सम्मान होगा और वार्डवार आप सब को मिलकर राय मश्विरा से ही प्राथमिकता के आधार पर ही विकास कार्य कराये जायेंंगे। समारोह में मुख्यरूप से अरविन्द चित्रांश, विजय कुमार, शैलेन्द्र गौतम, संतोष गौतम, किशनचन्द्र, धीरज कुमार, विवेक श्रीवास्तव, अनीता गौतम, खुशी श्रीवास्तव, आशा भाष्कर, मायादेवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment