आजमगढ़ : नगर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण लग रहे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पहले दिन चलाए गए अभियान में 20 वाहनों में कुछ का चालान व कुछ को सीज किया गया। प्रभारी शहर कोतवाल निहार नंदन कुमार ने बताया कि पहले दिन कलेक्ट्रेट चौराहा व कालिका होटल के आसपास सड़क किनारे खड़ं चार बड़े वाहन व 16 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। बताया कि शहर में कहीं भी सड़क किनारे आड़े-तिरछे खड़े वाहनों का चालान किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment