शाहगढ़: आजमगढ़ : गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर पुलिस लाइन आज़मगढ़ में ध्वजरोहण के बाद मंडलायुक्त रविन्द्र नायक ,डीआईजी विजय भूषण ,जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने जनपद आज़मगढ़ की ग्राम पंचयात कस्बा सराय गांव के प्रधान इस्माईल फारुकी को सम्मानित किया। जनपद के तमाम ब्लॉक में से केले सठियांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत कस्बा सराय गांव के ग्राम प्रधान इस्माईल फारूखी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, ट्राफी,शॉल देकर सम्मानित किया गया जिससे क्षेत्रवासी गदगद हैं ।मंडलायुक्त रविंद्र नायक ने कहा भी की यह सम्मान इसलिए इस्माईल फारुकी को दिया जाता है कि स्वच्छता के क्षेत्र में उनका सराहनी योगदान रहा है । श्री नायक ने ग्राम प्रधान से कहा की आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप के द्वारा इसी प्रकार से कार्य योगदान किया जाता रहेगा। मै आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ । ग्राम प्रधान इस्माईल फारुकी को सम्मानित होने की खबर जैसे ही क्षेत्रवासियों को लगी लोगो में ख़ुशी और संतोष का माहौल देखने को मिला।
Blogger Comment
Facebook Comment