सठियांव : आजमगढ़ :शुक्रवार को सठियांव विकासखंड के ग्राम आवाव में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत कृषक गोष्ठी फील्ड का आयोजन हुआ। जिसमें उप परियोजना निदेशक 'आत्मा' डॉक्टर पंकज सिंह द्वारा अनुसूचित कृषकों के आय में वृद्धि के विभिन्न उपाय, जैविक खेती को अपनाना, फसल अवशेष प्रबंधन, वर्मी कंपोस्ट के उपयोग को बढ़ावा तथा कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर मदवार चर्चा किया गया तथा कृषकों को मृदा की जांच हेतु प्रेरित किया गया। जांच के परिणाम की मात्रा के अनुरूप उर्वरक प्रयोग की सलाह दी गई। उक्त अवसर पर सचिव बीटीटी हरिलाल द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए कृषकों को प्रेरित किया गया। ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर सतीश प्रजापति द्वारा गेहूं, सरसो, चना में सिंचाई प्रबंधन तथा लगने वाले कीट रोग व्याधियों पर चर्चा की गई। उक्त अवसर पर सहायक टेक्नोलॉजी मैनेजर शिवा प्रकाश सिंह द्वारा आत्मा योजना की विशेषताओं पर चर्चा की गई। गोष्ठी का संचालन प्राविधिक सहायक गोरख यादव द्वारा किया गया। ग्राम आवाव के प्रधान प्रतिनिधि जीत नारायण सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी का समापन किया गया। उक्त अवसर पर दर्जनों की संख्या में कृषकों की उपस्थिति रही।
Blogger Comment
Facebook Comment