.

.

.

.
.

अतरौलिया:हंगामे की भेंट चढ़ी क्षेत्र पंचायत की बैठक, सदस्यों ने नारेबाजी कर बहिष्कार किया

अतरौलिया: आजमगढ़ : स्थानीय विकास खंड के सभागार में 2018 -19 लेबर बजट पास करने को लेकर क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख गुलाबचंद की अध्यक्षता में की गई। बैठक शुरू होते ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी अतरौलिया की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप लगाना शुरु किया कि सदस्यों के बैठने के लिए ना तो समुचित कुर्सी की व्यवस्था की जाती है ना तो सभागार की साफ सफाई की जाती है, न हीं संबंधित कर्मचारी द्वारा उन्हें मीटिंग की सूचना दी जाती है। पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने भी मीटिंग की अव्यवस्थाओं तथा कार्यप्रणाली के प्रति काफी नाराजगी व्यक्त की। इसी बीच क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश यादव, अजीत मिश्र, पिंटू यादव, तथा कन्हैया गौड़, ने कहा की 2016- 17 में हम लोगों के द्वारा जो भी कार्य करवाया गया है जब तक उसका भुगतान नहीं हो जाता तब तक आगे हम लोग कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे, जिसका सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने समर्थन किया। इस पर खंड विकास अधिकारी अतरौलिया द्वारा यह कहने पर कि क्षेत्र पंचायत कार्यदायी संस्था नहीं है ना ही उनके द्वारा मनरेगा का कोई कार्य करवाया जा सकता है। उनकी इस बात पर क्षेत्र पंचायत सदस्य उग्र होकर खंड विकास अधिकारी के पास पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा मुर्दाबाद का नारा भी लगाया गया तथा प्रमुख गुलाब चंद ने भी अपने सदस्यों का समर्थन किया। फिर सभी लोग बैठक का बहिष्कार कर सभागार से बाहर चले गए। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव, शीतला निषाद, चंद्रजीत तिवारी, रामहित यादव, कमला यादव, घनानंद गिरी, दिलीप सिंह, राणा सिंह, प्रेम शुक्ला, राधेश्याम यादव, दिनेश सिंह, सुरेश मौर्य, दयाशंकर सिंह, अतुल श्रीवास्तव, सहित आदि लोग थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment