.

.

.

.
.

जागो युवा संस्था ने नरौली पर खंडित तिरंगा तत्काल बदलने की चेतावनी दी,सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: नगर पालिका और प्रशासन के नाक के नीचे हो रहे राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मुद्दे पर मुखर जागो युवा सेवा संस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल विनीत सिंह रीशू के अगुवाई में जिला प्रशासन से मिला और उन्हें पत्रक सौंपकर पूरे मामले से अवगत कराया।
ज्ञापन में जेवाईएसएस के संयोजक विनीत सिंह रीशू ने अवगत कराया कि शहर में प्रवेश का नरौली मुख्य चौराहा है जहां पर तिरंगा पार्क स्थापित कर पूरे जनपद की शान में चार चांद लगाया गया था। लेकिन वर्तमान में उसकी देखरेख करने वाली नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण पार्क में जहां शराब की शीशीयां मिल रही है वहीं राष्ट्रीय ध्वज का अपमान भी किया जा रहा है। शराब की बोतलों को हमने सफाई के दौरान हटवा दिया लेकिन खंडित राष्ट्रीय ध्वज का लहराये जाना हमारे बर्दाश्त से बाहर है, इसीलिए जिला प्रशासन से मांग है कि अगर 24 घंटे के अंदर खंडित हो चुके राष्ट्रीय ध्वज को उतरवा कर नये राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया तो हम युवा देश की आन-शान-बान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। जेवाईएसएस के पवन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया है, अगर इसके बावजूद सफाई और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया तो हम इसका विरोध करते हुए क्रमिक अनशन करने को बाध्य होंगे। जेवाईएसएस के प्रतिनिधिमंडल में विवेक राय, ऋषभ पांडेय, रितेश सिंह, सौरभ सिंह, अश्वनी सिंह, ऋषभ राय, आलोक सिंह, र्शौर्य सिंह, शैलेन्द्र, अमन रावत सहित आदि साथी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment