.

.

.

.
.

अहिरौला: कश्मीरी पंडितों के हक की लड़ाई के लिए काली पट्टी बाँध निकाला शांति मार्च

आजमगढ़ : कश्मीरी पंडित विस्थापन दिवस 19 जनवरी के अवसर पर अहिरौला में प्रशांत उपाध्याय के अगुवाई में उदैना इंटर कॉलेज से चांदनी चौक बाजार तक शांति मार्च निकाला गया। जिसमें भारी मात्रा में युवा वर्ग ने सर पर काली पट्टी बाँध हिस्सा लिया और मांग की कि कश्मीर से हटाए गए और अपने ही देश में निर्वासित जीवन जी रहे कश्मीरी पंडितों को न्याय मिलना चाहिए। प्रशांत उपाध्याय ने कहा कि आज ही के दिन कश्मीरी पंडितों को वहां से भगाने का एलान कर हिंसा का शिकार बना भगा दिया गया था। युवाओं ने संकल्प लिया की हम उन पंडितों के हक की लड़ाई के लिए आगे भी आंदोलन करेंगे आज का दिन हम काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। जब तक कश्मीरी पंडितों को न्याय नहीं मिलता हम चुप नहीं रहेंगे। लोगों ने आरोप लगाया की चाहे कोई भी सरकार हो या कोई भी नेता हो, कोई भी इस मामले को उच्च स्तर पर नहीं उठाता है, ना कहीं पर इसके लिए मांग करता है। जब तक उन पंडितों को न्याय नहीं मिलता यह लड़ाई यूं ही जारी रहेगी। मौके पर सुमित उपाध्याय, विवेक उपाध्याय, आलोक उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, सत्यम उपाध्याय, गुड्डू उपाध्याय, हर्ष उपाध्याय, सनी उपाध्याय, प्रभात उपाध्याय, राजन उपाध्याय, मंगल उपाध्याय आदि ब्राह्मण सभा के अधिकाँश लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment