.

.

.

.
.

सगड़ी: शहीद सौदागर सिंह व महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी,शहीदों के परिजन सम्मानित

आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ बड़ागांव पुनापार के शहीद स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में देश के जांबाज सिपाही रहे प्रथम वीर चक्र विजेता अमर शहीद सौदागर सिंह की पुण्यतिथि व शहीद दिवस का आयोजन किया गया। लोगों ने शहीद सौदागर सिंह व महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमर शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व शहीद स्थल पर बने प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। क्षेत्र के शहीद रामसमुझ यादव के पिता राजनाथ यादव,शहीद गुलाब सिंह पटेल के पिता बिरजू सिंह पटेल व शहीद रमेश यादव के पिता सीता राम यादव को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सांसद डा. संतोष सिंह ने कहा कि मरते तो बहुत लोग हैं और देश के लिए मरने वालों को ही शहीद का दर्जा मिलता है जो हमेशा के लिए अमर रहते हैं। अध्यक्षता सिद्धनाथ शाही व संचालन अरविन्द सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्वांचल विकास मंच के अध्यक्ष प्रवीण सिंह , शहीद सौदागर सिंह के पौत्र सत्यपाल सिंह , उर्मिला सिंह , प्रबंधक अंजना सिंह , अध्यक्ष डा. शैलेंद्र सिंह , तहसीलदार मनोज कुमार आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment