.

.

.

.
.

अतरौलिया::क्रांतिकारियों की धरती रही है आजमगढ़- नरेंद्र प्रताप सिंह,एएसपी

अतरौलिया:आजमगढ़: स्थानीय क्षेत्र के बढ़या ग्राम निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व.यमुना प्रसाद सिंह की 16 वीं पुण्यतिथि उनके आवास पर मंगलवार को मनाई गई। जिस के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह रहे। पुण्यतिथि को संबोधित करते हुए नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह क्रांतिकारियों की धरती रही है यहां से यमुना सिंह सहित कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पैदा हुए तथा स्वतंत्रता के आंदोलन में उनका बहुत ही योगदान रहा है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव ने कहा कि इस गांव से कालिका सिंह तथा यमुना सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए तथा इन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान दिया। अध्यक्षता मेवालाल गोस्वामी तथा संचालन भागचंद त्रिपाठी ने किया। स्व.यमुना प्रसाद सिंह के पुत्र यदुनाथ सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य रुप से डॉ.लालती देवी,हवलदार सिंह,सुरेंद्र सिंह,लालसा राय,राणा प्रताप सिंह,प्रमोद सिंह,जगन्नाथ सिंह,जगदीश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment