आजमगढ़ : डीएवी पीजी कालेज में गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक व परम्परागत ढंग से मनाया गया। शुक्रवार की सुबह 10 बजे मंत्री प्रबंध तंत्र डा0 श्रीनाथ सहाय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत किया। उसके पूर्व प्रातः ही प्राचार्य ने हवन पूजन सम्पन्न कराया। अपने उद्बोधन में डॉक्टर सहाय ने देश के गणतंत्रीय इतिहास पर व्यापक प्रकाश डालते हुए देश की एकता और अखंडता को अमिट रखने के लिए धर्म व जाति के पूर्वाग्रहों से मुक्त हो भारतीयता की संस्कृति को अपनाने पर बल दिया। प्राचार्य डा0 सुचिता श्रीवास्तव ने निदेशक उच्च शिक्षा , उत्तर प्रदेश का संदेश वाचन करने के उपरान्त उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र -छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों की शपथ दिलाई। ततपश्चात एनसीसी कैडेटों की परेड का निरिक्षण एवं संचालन सम्पन्न हुआ। छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में शिक्षक, कर्मचारी व छात्राएं सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment