.

.

.

.
.

श्री दुर्गा महाविद्यालय: निर्विरोध चुने गए शिक्षक संघ के पदाधिकारी

आजमगढ़: जनपद की अग्रणी शिक्षण संस्था श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चण्डेश्वर में डा0 रामाश्रय शर्मा के अध्यक्षता में शिक्षक संघ का चुनाव हुआ। इस दौरान प्रत्येक पद के लिए एक एक नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी डा0 ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी के समक्ष दाखिल हुये। चुनाव अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक पद के लिए एक एक नामांकन हुआ है। इसलिए चुनाव की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान निर्विरोध रूप से डा0 प्रवेश सिंह अध्यक्ष, डा प्रकाश चन्द्र उपाध्यक्ष, डा अजीत प्रताप सिंह महामंत्री, डा0 रामानन्द सिंह, कोषाध्यक्ष व डा0 राजेश सिंह को संयुक्त मंत्री चुना गया। सदन के सभी सदस्यों ने नविनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया। संघ के संरक्षक एवं श्री दुर्गा जी मंदिन ट्रष्ट के व्यवस्थापक डा फूलचन्द्र सिंह ने चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हे जिम्मेदारियों का एहसास दिलाया और कहाकि शिक्षकों की गरिमा एवं सम्मान से कदापि कोई समझौता नहीं होगा। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिला इकाई के महामंत्री डा इन्द्रजीत ने कहाकि पद के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। आपके सम्मान को कहीं भी चोट नहीं आने दी जायेगी। पूर्वांचल विश्व विद्यालय इकाई के संयुक्त मंत्री डा राजीव त्रिपाठी ने नई इकाई को विश्व विद्यालय व कालेज की गरिमा के अनुकूल कार्य करने को कहां। जिला इकाई के उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र दूबे व कोषाध्यक्ष डा ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी ने नई इकाई को बधाई दीं। कालेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका डा दुर्गावती उपाध्याय ने कहाकि अब महाविद्यालय का जिलें अब एक उच्चस्तरीय मुकाम हासिल करने में मदद मिलेगी। प्राचार्या एवं बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डा मधुबाला राय ने निर्विरोध चुने गये पदाधिकारियों को बधाई दिया। कहाकि निर्विरोध निर्वाचन अध्यापकों के परिपक्वता की निशानी है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डा अजीत प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर डा विष्णु, डा मुकुल दत्त, डा आरके पाण्डेय, ईजी जितेन्द्र कुमार आदि ने नई इकाई को बधाई दिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment