ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता सेनानियो को किया याद मार्टिनगंज/आजमगढ़: झालरों और फूलों से सजे स्थानीय विकास खंड मुख्यालय कार्यालय के सामने तिरंगा झंडा को गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर ठाकुर मनोज सिंह ब्लाक प्रमुख ने खंड विकास अधिकारी एवं अधिकारियों कर्मचारियों को क्षेत्रीय नागरिकों के बीच झंडारोहण किया तथा तत्पश्चात संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए अशोक स्तम्भ पर फूल माला चढ़ा कर उनको नमन किया। इस दौरान पूर्व संध्या और गणतंत्र दिवस की रात्रि ब्लॉक परिसर की आकर्षक सजावट से स्थानीय नागरिक गदगद दिखे। सभी ने कहा की इस तरह की भव्य सजावट और आयोजन हमने पहली बार देखी है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा की आजादी की लड़ाई में जिनके बलिदान पर हम को आजादी मिली है उन्हीं के मार्ग पर चलकर हम देश को विकास की राह पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा यह हमारा संकल्प है कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जरुरत है। उन्होंने कहा वह जागरूक जनता का अहवाहन करते हैं कि विकास में उनका सहयोग करें और क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करने की जरूरत है। जहां हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है हम इन व्यवस्थाओं के बीच सीमित संसाधनों के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। आगे कहा की क्षेत्रवासियों को जागरूक करने को ही इस बार पहल कर राष्ट्रिय पर्व पर ब्लॉक परिसर को जगमगा दिया गया है और यह परम्परा हमेशा कायम रहेगी। इस अवसर पर सहायक अधिकारी रमेश कुमार शुक्ला,पवन कुमार सिंह, विनोद कुमार सरोज,रमेश कुमार,जयप्रकाश उपाध्याय सहित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment