.

.

.

.
.

रौनापार::डॉक्टर बनने गया था विदेश,ले कर लौटा मेम,पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला सुलझाया


रौनापार : आजमगढ़ : अजीबोगरीब घटनाक्रम में एक महिला ने अपने पति के साथ विदेशी म‌हिला को देखा तो ‍वह तिल‌मिला उठी। इसके बाद बौखलाई पत्नी ने पुलिस की शरण ली और रौनापार थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों पक्षों को बैठा बीच का रास्ता निकाल दिया। जानकारी के अनुसार जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव निवासी एक युवक रूस देश से डाक्टरी पढ़कर 22 जनवरी को अपने घर लौटा। उसके साथ एक विदेशी मेम को देखकर मायके से पहुंची पत्नी गुस्से में अपना आपा खो बैठी। इसके बाद उसने अपने पति के साथ मारपीट की और फिर थाने में तहरीर दी।  पुलिस ने थाने में पंचायत आयोजित करके दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। मऊ जिले के सोनाडीह अमिला गांव निवासी स्व. चंद्रभान सिंह पटेल की बेटी प्रतिमा की शादी काफी समय पहले रौनापार थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव निवासी विनोद सिंह पटेल के साथ हुई थी। प्रतिमा दो बेटी और एक बेटे की मां है। प्रतिमा मऊ जिले के घोसी क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में अध्यापक है। वह अपने बच्चों के साथ वहीं पर रहती है। प्रतिमा सिंह पटेल ने 2010 में अपने पति विनोद सिंह पटेल को एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए रूस भेजा था। 22 जनवरी को विनोद सिंह पटेल पढ़ाई पूरी करके घर लौटा, उसके साथ एक विदेशी मेम भी थी, जिसे उसने लोगों को अपना दोस्त बताया। बुधवार को इस तरह की जानकारी होने पर प्रतिमा अपने घर चिलबिली पहुंची और विदेशी महिला से दूसरी शादी करने की बात कहते विनोद के साथ मारपीट करने लगी। गांव के लोगों ने मामले में किसी तरह से बीचबचाव किया। घटना के संबंध में प्रतिमा सिंह पटेल ने रौनापार थाने में तहरीर दे दी। फिर काफी प्रयास के बाद पुलिस ने थाने में पंचायत आयोजित कर समझौता करा दिया। एसओ रौनापार राकेश सिंह ने बताया कि तय फैसले के मुताबिक विनोद सिंह पटेल अपनी पत्नी प्रमिला सिंह पटेल को 20 लाख रुपये और अपने हिस्से की जमीन का आधा भाग उसके नाम करेंगे। ताकि प्रतिमा इसके जरिए अपने बच्चों की परवरिश ठीक तरह से कर सके। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment