आजमगढ़ : करोड़ों रुपये छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर अंतत: जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह पर गाज गिर ही गई। शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि जांच प्रक्रिया में असहयोग करने के साथ ही हाईकोर्ट से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन भी नहीं कर रहे थे। फिलहाल शासन की इस कार्रवाई से प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति है। गौरतलब है की करोड़ों रुपये के छात्रवृति घोटालों में सीडीओ अभिषेक सिंह ने जांच टीम में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए निलंबन की संस्तुति की थी जिसपर आखिरकार डेढ़ माह बाद शासन ने कार्यवाही करते हुए निलंबित कर ही दिया। बताया जा रहा है की हाईकोर्ट व शासन की तरफ से कई दिशा निर्देश दिए गए थे। इसका समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह ने अनुपालन नहीं किया। इस पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने निलंबन की कार्रवाई की है।
Blogger Comment
Facebook Comment