.

राष्ट्रीय विचार मंच: विस्थापित कश्मीर विषय पर वैचारिक सम्मेलन 19 जनवरी को

आजमगढ़: राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा विस्थापित कश्मीर विषय पर एक दिवसीय वैचारिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय विचार मंच के संयोजक सिद्धार्थ सिंह ने रोडवेज स्थित हल्दीराम बैंक्वेट हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गयी। श्री सिंह ने आगे बताया कि राष्ट्रीय विचार मंच सम्मानित प्रबुद्ध लोगों की व्यवस्थित सर्व समाहित संस्था है, इसका उद्देश्य राष्ट्र की तत्कालीन स्थिति एवं परिस्थिति पर परिचर्चाओं के द्वारा राष्ट्र निर्माण को दिशा देना है, इसी उद्देश्य के तहत राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा अपने ही देश में विस्थापन का दर्द झेल रहे कश्मीरियों की आवाज को अभिव्यक्ति देने के लिए विस्थापित कश्मीर विषय पर 19 जनवरी 2018 दिन शुक्रवार को रोडवेज स्थित हल्दीराम बैंक्वेट हॉल के सभागार में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। मंच के सहसंयोजक डा कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने बताया कि कश्मीरी पंडितों की अपने ही देश में बिना किसी युद्ध के कश्मीरी पंडितों का विस्थापन संपूर्ण विश्व की एकमात्र घटना है। इस घटना के प्रति समाज की चुप्पी शर्मनाक है, भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में यह हैरान करने वाला ही नहीं बल्कि बेहद खतरनाक भी है। उन्होंने कहा कि इस घटना के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और मानवीय पहलुओं पर विचार करने के लिए वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव, कश्मीर स्टडी सेंटर के संयोजक अरुण कुमार, पुनन कश्मीर के संयोजक कुलदीप संबली और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व महासचिव पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय विचार मंच के संयोजक दुर्गा प्रसाद अस्थाना ने बताया कि इस सम्मेलन से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस अवसर पर जनपद के उदीयमान कलाकारों द्वारा विस्थापित कश्मीरियों की पीड़ा, संघर्ष और आकांक्षाओं को प्रदर्शित करने वाले चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय विचार मंच के सहसंयोजक ब्रजेश यादव व रवि प्रताप सिंह मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment