आजमगढ़ : मंगलवार को आज़मगढ़ के 7 ख़िलाड़ी उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग टीम के साथ राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए । उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इंडियन किक बॉक्सिंग फेडेरेशन व दिल्ली किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से दिनाँक 16 से 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु उत्तर प्रदेश के 45 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें आज़मगढ़ के 7 खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों व इवेंट्स में शामिल हैं . प्रदेश टीम में चयनित ये खिलाड़ी हैं : आलोक कुमार यादव 69 किग्रा पॉइंट फाइट बालक वर्ग अमृत राज 52 किग्रा किक लाइट बालक वर्ग सूरज यादव 67 किग्रा लाइट कांटेक्ट बालक वर्ग अनुराग कुमार 32 किग्रा पॉइंट फाइट बालक वर्ग अभिषेक यादव 52 किग्रा लाइट कांटेक्ट बालक वर्ग निष्ठा सिंह 52 किग्रा पॉइंट फाइट बालिका वर्ग अर्चिशा त्रिपाठी 40 किग्रा पॉइंट फाइट बालिका वर्ग आज सुबह बस द्वारा सभी खिलाड़ी टीम कोच ज्ञानेंद्र चौहान के साथ वाराणसी रवाना हुए , वहाँ उत्तर प्रदेश की टीम के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हो गए हैं। सभी खिलाड़ियों को आजमगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सहजानन्द राय ,उपाध्यक्ष पारितोष राय, प्रशिक्षक गनेश कुमार गोंड, दिनेश चौहान,ज्ञानेन्द्र चौहान,शुभम तिवारी, शिवम तिवारी, शुभम पाण्डेय,कुशल सिंह गौतम, विनय कुमार प्रजापति,विशाल श्रीवास्तव,सुनील चौहान ,रजनीश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियो की जीत की कामना की है।
Blogger Comment
Facebook Comment