.

.

.

.
.

अब साफ-सुथरा दिखेगा अपना शहर,नगर पालिका ने लोगों को डस्टबिन वितरण शुरू किया

आजमगढ़। अब अपना शहर साफ-सुथरा नजर आयेगा। इसके लिये पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। अभियान की शुरूआत करते हुये पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव के नेतृत्व में पालिका प्रशासन की ओर से मंगलवार को शहर के एक वार्ड में दो रंगों का डस्टबिन वितरित किया गया। साथ ही यह अपेक्षा की गयी कि हर कोई अपने घर का कचरा अब इसी डस्टबिन में रखेगा। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा वार्डवाइज गीले कूड़े हरे डस्टबिन व सूखे कूड़े को नीले डस्टबिन में रखने के लिये नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव व अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने वार्ड नम्बर 05 में डस्टबिन वितरित किया। डस्टबीन वितरित करने के बाद वार्ड नम्बर 5  मातबरगंज कुर्मीटोला मोहल्ले के नागरिकों से यह अपेक्षा की गयी कि यह शहर उनका अपना है। ऐसे में शहर के साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी उनकी अपनी ही है। पालिकाध्यक्ष श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि सफाई कर्मियों के बूते पर शहर के साफ-सुथरा नही रखा जा सकता है। अपने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिये हमें भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा और यह सोचना होगा कि अपनेे शहर को किसी तरह से साफ-सुथरा व स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने कहा कि अपने चुनाव के दौरान ही उन्होंने शहर को साफ-सुथरा रखने की प्रतिबद्घता दोहरायी थी। अपनी उसी प्रतिबद्घता के अनुरूप उन्होंने इस अभियान की शुरूआत कर दी है। यह कारवां अब रूकने वाला नही ंहै। उन्होंने कहा कि इसी तरह से शहर के सभी मोहल्लों में डस्टबीन वितरीत किया जायेगा। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने लोगों से अपील की कि वह पालिका प्रशासन के इस स्वच्छता अभियान में सहभागी बने। इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में सफाई निरीक्षक बिसन सिंह, सभासद रईस अहमद,निसार अहमद, कमल देव, नौशाद अहमद, सोनू तिवारी,राजेश सिंह, शिवशंकर सिंह, श्रीराम गुप्ता,इरशाद, जाफर, रहीमुद्दीन खान, छोटू, रोमी आदि लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment