.

.

.

.
.

फूलपुर/रानी की सराय:दौड़ प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाया दम,पुरस्कारों की लगी झड़ी


फूलपुर/रानी की सराय:आजमगढ़ : हिन्दू मुस्लिम एकता के मद्देनजर रविवार को नवयुवक क्रान्ति दल के तत्वावधान में अन्तरप्रदेशीय क्रान्ति दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौड़ में तेरह जिला के लगभग तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों मे जिला सुल्तानपुर के कुलदीप सिंह ने सभी को पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी विजेताओं को पृस्कृत किया गया। क्रांति दौड़ की शुरुआत पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव,तहिर मेमोरियल ट्रामा सेंटर के डा.मुहम्मद फैसल, प्रबधक हरिपत यादव, डा. एस के गौतम ने शांति का प्रतीक गुब्बारा उड़ा कर किया। कई जिलों से आये प्रतिभागियों को फूलपुर के शंकर तिराहा से रोडवेज,पशु अस्पताल,पुरानी मिचार्मंडी होते हुई तीन किलोमीटर परिधि मे दौड़ाया गया। धावकों में आगे रहने वाले 20-20 प्रतिभागियों को छांटकर सभी को अंतिम चौथे राउंड मे शामिल कर दौड़ाया गया । अंतिम दौड़ में सुल्तानपुर के कुलदीप सिंह को प्रथम,आगरा जिला के राजकुमार सिंह को द्वितीय और संतकबीर नगर के श्रवण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओ को नवयुवक क्रांति दल की तरफ से आये चिकित्साधिकारी सीएचसी फुलपुर डा.मोहम्मद अजीम ने सैंमसंग फ्रीज और वीरेन्द्र बरनवाल ने कूलर दिया। तहिर मेमोरिअल हॉस्पीटल ने एलईडी टीवी,किसान ट्रेडर्स ने कूलर एवं अन्य विजेताओ को कई संस्थान द्धारा पृस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार मे अन्य 57 प्रतिभागियों को भी पुरकृत दिया गया। दौड़ के दौरान फूलपुर एसआई प्रहलाद कुमार ने प्रतिभागियो को सुरक्षा प्रदान किया। इस दैरान एम्बुलेंस भी साथ चल रही थी। आयोजन की अध्यक्षता संस्थापक शिवप्रसाद अग्रहरी और संचालन अनिल प्रजापति ने किया। संयोजक अभय सिंह उर्फ लालू ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर बाबू भाई,संतोष कुमार,मुंशी,अंशु जायसवाल,सुनील कुमार,अंकित,अमन,अखिलेश सोनकर, राजू आदि सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।
 इसी क्रम में रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार: वीर लोरिक सभा द्वारा दौड़ प्रतियोगिता रविवार को आयोजित हुई जिसमें पूवार्चंल के कई जनपदो के युवाओं ने प्रतिभाग किया। तीन कि.मी रेस में सोहित ने बाजी मारी। दौड प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व विधायक बेचई सरोज ने किया।क्षेत्र के नदौली प्राथामिक विद्यालय से शुरू हुई दौड मोतीगंज बाजार तक रही। तीन किमी की दौड में पूवार्चंल के मऊ,वाराणसी,गाजीपुर,अम्बेडकरनगर आदि जिले के युवाओ ने दौड लगाई । ठंढ में भी युवाओ में आगे निकलने की होड रही। दौड में सोहित यादव सेठवल कालेज प्रथम,जितेन्द्र कुमार द्वितीय,अजय पठखैली ने तीसरा स्थान पाया। विजयी प्रतिभागियो को पुरष्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान मौजूद अतिथियो ने युवाओ की हौसला आफजाई की। इस दौरान ,विजय यादव, इसरार, लालता यादव, कमलेश यादव गायक, हिन्दराज,,रामप्रसाद,जगदीश,राकेश, आदि थे। संयोजक विजय शंकर यादव ने आभार जताया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment