.

.

.

.
.

जन्मदिवस:कैफी साहब के बताये रास्ते पर चलना सबसे बड़ी श्रद्धांजली -एसडीएम फूलपुर

कैफी आजमी द्वारा प्रयोग किये जाने वालों सामानों की प्रदर्शनी लगी 
मेजवा:फूलपुर : आजमगढ़ : उर्दू के मशहूर शायर कैफी आजमी का 98 वां जन्मदिन उनके पैतृक आवास मेजवा गांव स्थित फतेह मन्जिल में रविवार को मनाया गया। इस दौरान संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने स्व0 कैफी आजमी की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित व माल्यापर्ण कर किया। फतेह मन्जिल में मरहूम शायर कैफी आजमी के जीवनकाल में उनके द्वारा प्रयोग की जाने वाली सामानों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। जिसे देखने के लिए आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी। उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कैफी साहब के बताये रास्ते पर चलना सबसे बड़ी श्रद्धांजली होगी। कोतवाल रामायण सिंह ने कहा कि मेजवा गांव का जितना भी विकास कार्य हुआ है वह कैफी साहब की वजह से हुआ है। सभा का संचालन जीतेन्द्र पांडेय ने किया । इस मौके पर मिजवां सोसाइटी के प्रबधक आशुतोष त्रिपाठी, स्व.कैफी आजमी के सेवक गोपाल, मोहम्मद हाशिम, सीताराम, मोहम्मद हसीब,नैय्यर रजा, संयोगिता, उषा, लाडली बानो, रामफेर,लल्लन थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment