.

.

.

.
.

मकर संक्रांति के अवसर पर हियुवा कार्यकर्ताओं ने बांटा लाई-चूड़ा

आजमगढ़: योगी जी के हिन्दुत्व में आस्था व्यक्त करने वाले हिन्दू युवा वाहिनी आर्यमगढ़ के पूर्व संयोजक हरिवंश मिश्र के द्वारा गोरक्ष धाम के पवित्र त्यौहार खिचड़ी के पर्व पर म कलेक्ट्रेट स्थित चौराहे पर रविवार को गरीबों में लाई, चूड़ा व रेवडी वितरित कर पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाया गया। स्थानीय लोगों ने इस कार्य की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर हरिवंश मिश्रा ने कहाकि आज पूरा भारत का हर तबका जहां खिचड़ी भोज मना रहा है वहीं आज हम लोगों ने गरीबों में लाई, चूड़ा व दाना बांटकर खिचड़ी पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे है। आगे उन्होंने बताया कि यह पर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार माना जाता है कि जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तब संक्रांति होती है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार पर्व और त्योहार चंद्र पंचांग यानी चंद्रमा की गति और उसकी कलाओं पर आधारित है। इस मौके पर सूर्य प्रकाश यादव, रामसकल चैहान, विपिन राय, सौरभ गुप्ता, राकेश सिंह, राहुल यादव, रूद्र प्रताप पाण्डेय, अजय मौर्या, वृक्ष मौर्या, राजेश पाण्डेय, राहुल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment