रानी की सराय:आजमगढ़: शासन द्वारा चलाए जा रहे अवैेध कब्जा मुक्त के अभियान में क्षेत्र के रूदरी गांव में राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ अम्बेडकर पार्क में हुए अबैध कब्जे को ढहवां दिया गया। रूदरी गांव में लम्बे सयम से गांव के अम्बेडकर पार्क में पक्का निर्माण किया गया था।ग्राम प्रधान और राजस्व टीम की रिपोर्ट पर गांव मे पुलिस बल के साथ पहुची टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ढहवां दिया। इस दौरान पुलिस बल रहने से विरोध नही हो सका। अबैध कब्जे के बिरूद्व कार्यवाही से गांव में हडकम्प मच गया। इस दौरान कानून गो अखिलेश कुमार के अलवा ग्राम प्रधान रणविजय सिंह,लेखपाल आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment