.

.

.

.
.

फिल्म "पद्मावत" के विरोध में फूंका गया संजय लीला भंसाली का पुतला


आजमगढ़: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट चौक पर अनू प्रताप सिंह के नेतृत्व में पद्मावती फिल्म को रिलीज किये जाने के विरोध में फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूँका गया । अन्नू सिंह ने कहा कि पद्मावती फिल्म शूटिंग के दौरान से ही विवादों से घिरी रही इसके बावजूद भी सेंसर बोर्ड ने दबाव में प्रमाण पत्र जारी किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी को बर्खास्त करने तथा फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली पर देश द्रोह मुकदमा दर्ज कराने की माँग की। राजेश्वर पाण्डेय ने कहाकि महारानी पद्मावती हिन्दू, संस्कृति, उसकी आन बान शान की रक्षा के लिए जौहर का बलिदान किया था। उन्हें अपमानित करते हुए फिल्म बनाने वाले संजय लीला को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महारानी पद्मावती का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। इस मौके पर सुमीत यादव, अमित कुमार सिंह, रवि सिंह , समीर सिंह, आशीष सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनुज सिंह, रूपम सिंह, सत्यम सिंह, मनोज सिंह, लड्डू सिंह रमाकान्त राम, उमाकान्त यादव, गोलू सिंह अविनाश मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment