.

प्रयास ने स्थापित किया दूसरा "नेकी का बॉक्स":यह लोगों की संवेदनाओं को जोड़ने का पुनीत कार्य-सत्येन

आजमगढ़: सामाजिक संगठन प्रयास द्वारा मंगलवार को नगर के रोडवेज स्थित पेट्रोल पम्प के बगल में दूसरा नेकी का बाक्स स्थापित कर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनायी गयी। नेकी के बाक्स का शुभारंभ आमजन द्वारा किया गया। वक्ताओं ने नेकी का बाक्स को नगरवासियों की संवेदनाओं का प्रतीत बताया।
प्रयास संस्था अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि जो आपके पास अधिक है उसे जरूरतमंदों के लिए छोड़ जाए और जो आपकी जरूरत का हो सहर्ष उठा ले जाए इसी सोच को मूर्त रूप देने के लिए सामाजिक संस्था प्रयास द्वारा मानवीयता के लिए शहर में दूसरा नेकी का बाक्स लोकार्पित किया गया है। नेकी के बाक्स में शहरवासी निराश्रितों और जरूरतमंदों को जरूरत की वस्तुओं को प्रदान करने का विकल्प बनेगा। किन्हीं कारणो से जो वस्तुए हमारे इस्तेमाल नहीं है उसे नेकी के बाक्स में सहर्ष रख जाये ताकि निरीह, जरूरमंतद अपने स्वेच्छा से प्राप्त कर सकेगा।
इस दौरान आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एसके सत्येन ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर नेकी के बाक्स को हाशिये पर जीवन यापन कर रहे लोगों को समर्पित करना अपने आप में नगर वासियों को संवेदना से जोड़नें का काम हैं जिसके लिए प्रयास टीम की जितनी सराहना किया जाये कम है। इसी प्रकार आगे भी यह पहल जारी है ताकि हर मुहल्ले तक इस संवेदना को पहुंचाया जा सकें इसके लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हूं।
डा एसएन गौतम व अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस महान जननायक है, उनके जन्मदिन पर आम जनता के लिए संवेदनशील कार्यक्रम लोकार्पित कर सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी है। बताते चले कि प्रयास संगठन द्वारा बीते 28 नवम्बर को कलेक्ट्रेट स्थित चौराहे के समीप नेकी का बाक्स स्थापित किया था। इस बाक्स के जरिये सर्द मौसम में बहुतेरे जरूरतमंद अपनी स्वेच्छा से अपने लिए उपयोगी कपड़ो आदि प्राप्त करते रहे, इस पहल की काफी सराहना किया गया।
इस अवसर पर इंजी सुनील यादव, डा विरेन्द्र पाठक, शम्भू दयाल सोनकर, रणजीत सिंह, एस के सत्येन्द्र, मनीष कुमार, डा हर गोविन्द विश्वकर्मा, राजीव सिंह, एस एन गौतम, शमसाद अहमद, रामजन्म मौर्य, अबु शाद, आलोक सिंह, राजीव शर्मा हरिश्चन्द्र, मेराज, जगदीश सिंह, मिथिलेश, विनीत, बाबू राम पार्थ आदि प्रयास टीम के सदस्य मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment