आजमगढ़ 23 जनवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर यू0पी0 दिवस मनाए जाने हेतु तैयारियों के बारे में विचार-विर्मश किया गया। इस अवसर पर उ0प्र0 के इतिहास की चर्चा की जायेगी। तथा जनपद का कोई मुख्य उत्पाद जैसे पाॅटरी/ब्लैक पाटरी के स्टाल/प्रदर्शनी लगायी जायेगी। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया। इस अवसर पर जनपद की विकास योजनाएं की परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर यू0पी दिवस मनाए जाने हेतु कार्यक्रम राहुलप्रेक्षागृह में दिनांक 24 जनवरी 2018 को अपरान्ह 12.00 बजे से किया जायेगा। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, परियोजना निदेशक तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment